Friday, August 10, 2018

sunil sheety ka rutba||||| dekhe |||

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर सुनील शेट्टी लंबे समय से लाइमलाइट से दूर हैं । अब उनकी बेटी अथिया और बेटा अहान बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं । सुनील ने अपने करियर में 110 फिल्मों में काम किया है । उनके फिल्मी करियर में तो कई उतार चढ़ाव आएं लेकिन सुनी का साइड बिजनेस दिनों-दिन तरक्की करता रहा । सुनील शेट्टी के कई रेस्त्रां और उनकी पत्नी माना शेट्टी के डेकोर सेंटर हैं । सुनील ने 25 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री की थी । उनकी पहली फिल्म 'बलवान' थी ।
इस फिल्म में उन्होंने दिव्या भारती के साथ काम किया था । कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो 'बलवान' में सुनील शेट्टी के साथ काम करने के लिए कोई भी एक्ट्रेस तैयार नहीं थी। ऐसा इसलिए था क्योंकि सुनील शेट्टी उस वक्त न्यूकमर थे। आखिर में दिव्या भारती ने सुनील के साथ ये फिल्म साइन की थी । सुनील शेट्टी ने अपनी डेब्यू फिल्म से पहले ही माना से शादी कर ली थी । हिंदी के अलावा सुनील ने मलयालम, तमिल और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया है । सुनील फिल्मों में एक्शन हीरो के तौर पर जाने जाते हैं ।
सुनील ने 'हेरा-फेरी', 'ये तेरा घर ये मेरा घर', 'गोपी-किशन' और 'वेलकम' जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया । साल 2001 में आई फिल्म 'धड़कन' के लिए सुनील को बेस्ट विलेन का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था । एक दशक तक बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने के बाद सुनील का करियर नीचे जाने लगा । उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुईं तो मेकर्स ने उन्हें मल्टीस्टारर फिल्मों में कास्ट करना शुरू कर दिया । सुनील भी बॉलीवुड में बने रहने के लिए फिल्में करते रहे लेकिन बात नहीं बनी ।
57 साल के सुनील शेट्टी पिछले कुछ समय से लाइमलाइट से दूर हैं और अपने बिजनेस पर ध्यान दे रहे हैं । इसके अलावा सुनील शेट्टी का प्रोडक्शन हाउस पॉपकॉर्न मोशन पिक्चर भी है । सुनील ने फिल्म 'खेल', 'रक्त' और 'भागम भाग' जैसी फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं । सुनील का FTC नाम से एक ऑनलाइन वेंचर भी है । यह बॉलीवुड को नए टैलेंट खोजकर देता है । मुंबई में सुनील का  Mischief Dining Bar और Club H20 नाम से क्लब भी हैं ।
सुनील शेट्टी बचपन में भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखते थे । लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में करियर बनाया । जब सुनील थोड़ा फ्री हुए तो उन्होंने फिर से क्रिकेट खेलना शुरू किया । अब वो मुंबई हीरो क्रिकेट टीम के कैप्टन हैं । वहीं सुनील की पत्नी माना की भी इंटीरियर डिजाइनिंग और आर्किटेक्चर कंपनी है। माना एक एनजीओ भी चलाती हैं। साथ ही उनका एक होम डिकोर स्टोर भी है। माना अपने पति सुनील की बिजनेस मैनेजर भी हैं।
सुनील शेट्टी की होटल 'रॉयल इन' नाम से एक रेस्त्रां चेन चलती है। साउथ में भी सुनील शेट्टी के रेस्टोरेंट हैं जहां साउथ का स्पेशल व्यंजन उड्डुपी भी मिलता है । अपने इन बिजनेस से सुनील हर साल 110 करोड़ रुपए कमाते हैं। सुनील शेट्टी का लाइफस्टाइल किसी राजा से कम नहीं है। इतना बड़ा कारोबार संभालते हुए सुनील शेट्टी अपने फिजीक पर खास ध्यान रखते हैं । सुनील टीवी के फिटनेस रियलिटी शो 'इंडियाज असली चैंपियन है दम' को होस्ट भी कर चुके हैं ।
फिटनेस के मामले में सुनील शेट्टी युवाओं को भी मात देते हैं । सुनील शेट्टी की कमर सिर्फ 28 इंच की है और वो पिछले 25 सालों से इसी नाप की जीन्स पहनते हैं । इस बात को वो बड़े गर्व से बताते हैं । अपनी इस कमर साइज को मेनटेन करने के लिए सुनील शेट्टी एक कठिन रूटीन भी फॉलो करते हैं । सुनील हेल्दी और सिर्फ घर का खाना खाते हैं । जंक फूड और तले हुए खाने को वो हाथ तक नहीं लगाते । सुनील शेट्टी की तरह ही उनका बेटा अहान शेट्टी भी जिम फ्रीक है ।


BioGraphy Of sunil Sheety 

Sunil Shetty is a popular action hero of Bollywood and gave a new direction to action films in India. He was born on 11th August 1961in Mulki, near Mangalore, Karnataka. He married Mana and has two children named Athiya and Ahan with her. He excels in kick boxing and is a black belt holder. Presently he is involved in hotel business and also the owner of MISCHIEF garment outlet.
In 1992, Sunil Shetty entered the film industry with the film Balwaan. The film impressed the audience due to some dangerous stunts performed by him in the film. Mohra (1994) was the film which gave his career a real breakthrough. The film became a hit which was a typical Bollywood film with lots of action, music and melodrama. He became a first choice of directors in action movies. He starred in many films with Akshay Kumar who is another action hero of Bollywood and gave hits like Mohra, Dahadkan, Awara Pagal Dewana and Hera Pheri. He later acted in few patriotic movies such as Border (1997), LOC Kargil (2003) and Qayamat: City Under Threat (2003).
Sunil Shetty was highly praised for the role of Bhairo Singh, a Rajashthani army captain in the film Border. For this role he was awarded the Zee Cine Best Actor Award. He played the role of a villain in Dhadkan (2000) and was appreciated by the audience. He received two awards for this role: the Filmfare Best Villain Award and the Zee Cine Award for Best Male Actor in a Supporting Role. Some of the hit films of Sunil Shetty include Balwan, Anth , Mohra, Dilwale, Gopi Kishan, Border, Bhai, Hera Pheri, Dhadkan, Jungle, Awara Pagal Deewana, Kaante, Qayamat, Hulchal, Main Hoon na, Dus, Phir Hera Pheri. Some of his recent hits are Dus (2005), Phir Hera Pheri (2006) and Apna Sapna Money Money (2006). Popcorn Entertainment is a Production company owned by Sunil Shetty. It has produced few films like Khel (2003) and Rakht: What If You Can See the Future (2004) which were not successful on the box office. Bhagam Bhag (2006) can be said as the first successful film produced by the company.

 

Names Sunil Shetty
Full Name Suniel Shetty
Nick Name Anna
Date of Birth 11 August 1961 (age 53)
Birth Place Mulki, Mangalore, Karnataka, India
Zodiac sign Leo
Height 5’�10″�(1.78�m)
Nationality Indian
Profession actor , businessman
Father’s Name Veerapa Shetty
Mother’s name
Marital status Manna Shetty
Residence Address
Hometown
Education
Debut Film Balwaan
Twitter Handle https://twitter.com/sunilshetty4u                                   

No comments:

Post a Comment

2.0 - Official Teaser [Tamil] | Rajinikanth | Akshay Kumar | A R Rahman ...

2.0 is an upcoming Indian science fiction film written and directed by S. Shankar, co-written by B. Jeyamohan, and produced by Subaskara...