Wednesday, August 22, 2018

CBSE Compartment Result 2018: मार्क्स से नहीं हैं संतुष्ट तो करवा सकते हैं री-वेरिफिकेशन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं के करीब 2 लाख छात्रों ने कंपार्टमेंट की परीक्षा दी थी। सीबीएसी ने 7 अगस्त यानी बुधवार को 12वीं और 9 अगस्त यानि शुक्रवार को 10वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था। इस परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए गए थे। जो उम्मीदवार अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है और पुन: सत्यापन करना चाहते हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों को सत्यापन, उत्तर पत्रिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने और पुनर्मूल्यांकन करवाने के लिए तिथि की घोषणा कर दी है, लेकिन बोर्ड सिर्फ थ्योरी पेपर्स के लिए अावेदन को मंजूरी देगा।

मुख्य जानकारी

- अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को हर विषय का निर्धारित शुल्क देना होगा।
- कक्षा 10वीं के छात्रो को 500 रु प्रति विषय और कक्षा 12वीं के छात्रों को 700 रु प्रति विषय शुल्क देना होगा।
- सत्यापन का परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अपलोड किया जाएगा।
- किसी गलती पर या अंकों में बदलाव पर सीबीएसई के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से आवेदक को स्पीड पोस्ट द्वारा एक औपचारिक आवेदन पत्र भी भेजा जाएगा।
- बोर्ड के मुताबिक, जहां अंकों में कोई बदलाव नहीं होगा वहां सीबीएसई द्वारा कोई पत्र नहीं भेजा जाएगा।
- वे छात्र जो मार्क सत्यापन के लिए आवेदन करेंगे, वे भी उत्तर स्क्रिप्ट की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- बोर्ड सिर्फ उन्हीं के लिए स्वीकृति देगा, जो थ्योरी पेेपर्स के लिए आवेदन करेंगा।

मुख्य तथ्य

मार्क सत्यापन - 13 से 17 अगस्त तक।
इसके शुल्क भुगतान की तारीख 20 अगस्त है।

आंसर शीट की फोटोकॉपी प्राप्त करने की तिथि- 27 से 28 अगस्त तक।
इसके शुल्क भुगतान की तारीख 30 अगस्त है।

पुनर्मुल्यांकन - 4 से 5 सितंबर तक।
इसके लिए भुगतान शुल्क की ताारीख 7 सितंंबर है।

1 comment:

2.0 - Official Teaser [Tamil] | Rajinikanth | Akshay Kumar | A R Rahman ...

2.0 is an upcoming Indian science fiction film written and directed by S. Shankar, co-written by B. Jeyamohan, and produced by Subaskara...