Tuesday, August 21, 2018

बिग बॉस सीजन 12 में सलमान खान ने किया ये बड़ा बदलाव, पहली बार शो में दिखाई देगा ये सब...

टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 12वें सीजन का जल्द ही आगाज होने वाला है। गौरतलब है कि बिग बॉस का यह सीजन एकदम नए अंदाज में होगा। इस बार जहां सिंगल कंटेस्टेंट के साथ कई जोड़ियां नजर आने वाली हैं तो वहींं बिग बॉस के सीजन 12 में सलमान खान बिल्कुल अलग अंदाज में दिखने वाले हैं। इस बीच खबर है कि हर हफ्ते होने वाला 'विकेंड का वार' भी इस सीजन में एकदम अलग तरह से देखने को मिल सकता है।
पता हो कि अब तक बिग बॉस के जीतने भी सीजन हुए हैं उस में सलमान खान घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट से 'मी टीवी' यानी एक टीवी स्क्रीन के द्वारा सभी से बात करते हैं साथ ही सभी कंटेस्टेंट की जमकर क्लास भी लेते हैं। अब बिग बॉस के मेकर्स की ओर से खबर हैं कि सीजन 12 में 'मी टीवी' जैसा कुछ नहीं होगा। इस बार सलमान खान सभी कंटेस्टेंट की क्लास तो लेंगे लेकिन 'मी टीवी' के द्वारा नहीं बल्कि सीधा क्लासरूम में बैठकर।
जी हां बताया जा रहा है कि बिग बॉस के 12वें सीजन के हर 'वीकेंड का वार' पर घर के सदस्य क्लासरूम जैसी ही एक लोकेशन पर बैठेंगे वहीं सामने ब्लैकबोर्ड पर स्क्रीन लगी होगी जिसके द्वारा सलमान खान बिग बॉस के घर में मौजूद सभी कंटेंस्टेंट से मुखातिब होंगे और उनकी क्लास लेंगे। क्लासरूम होने की वजह से सलमान भी इस बार टीचर के तरह व्यवहार करते दिखेंगे।
बात करें बिग बॉस सीजन 12 की जोड़ियों की तो इस बार सीजन में कई जोड़ियां नजर आएंगी। खबरों की मानें तो मिलिंद सोमन-अंकिता कंवर, टीवी कपल गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, कृतिका सेंगर-निकितिन धीर, ऋत्विक धनाजी-आशा नेगी, और शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कड़ जैसी जोड़ियां दिखाई देंगी।
आपको बता दें कि बीते दिनों सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 12 के दो प्रोमो रिलीज किए हैं। इन दिनों को सलमान के फैंस और शो के दर्शकों ने काफी पसंद किया है। प्रोमो में सलमान खान क्लास लेते हुए नजर आ रहे हैं। क्लास में कई सारे लोग मौजूद है जो कि जोड़ियों में नजर आ रहे हैं। वीडियो में सलमान खान जोड़ियों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं और सबकी क्लास ले रहे हैं। क्लास में मौजूद जोड़ियां सास-बहु, बहन-बहन और दोस्तों की नजर आ रही हैं। बिग बॉस का नया सीजन 16 सितंबर को प्रसारित किया जाएगा।

पाक में बैन में थे भारत के ये 7 सुपरहिट सीरियल, सलमान का ये हिट रियलिटी शो भी किया बंद

भारत-पाक के बीच जंग सिर्फ बॉर्डर पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और टीवी पर भी इसका असर साफ देखने को मिलता है। जहां एक तरफ पाकिस्तानी एक्टर्स हिंदी फिल्म सिनेमा में तो नजर आते हैं लेकिन देश के कुछ सुपरहिट शोज और सीरियल पाकिस्तान में पूरी तरह से बैन किए हुए हैं...तो आइए जानते हैं ऐसे में इन 7 सीरियल्स के बारे में....
शिल्पा शिंदे ‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी सीरियल से इस कदर पॉपुलर हुईं थी कि ‘बिग बॉस-11’ का खिताब भी उनके नाम रहा। हालांकि, वो अब ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो का हिस्सा नहीं हैं। यह दो औरतों की कहानी है, जिनका घर आमने-सामने है। इन दोनों के ही पति अपनी पत्नी से ज्यादा एक-दूसरे की पत्नी पर ध्यान देते हैं। लेकिन इस पॉपुलर शो को पाकिस्तान में टेलीकास्ट नहीं किया जाता।
पॉपुलर टीवी सीरियल ‘नागिन’ से मौनी रॉय अब स्टार बन चुकी हैं। बता दें कि वह सलमान के साथ फिल्म 'रेस 3' में नजर आ चुकी हैं। खबर है कि यह फैंटेसी शो जब अपने दूसरे सीजन में था, तब इसे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था।
बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर रियल्टी शो बिग बॉस भी पाकिस्तान में बैन किया जाता है। जबकि सलमान खान इस शो को होस्ट करते हैं और पाकिस्तानी सिनेमाओं में उनकी हुकूमत चलती है। लेकिन भारत-पाक के बिगड़ते रिश्ते के बीच यह शो 2015 में अपने 9 वें सीजन से ही पाक में बैन है। 
एक हकलाने वाली लड़की के जीवन संघर्ष पर आधारित इस शो को भी पाकिस्तान में जगह नहीं दी गई थी। दो साल चले सीरियल 'थपकी प्यार की' में एक्ट्रेस को लाख मुश्किलों के बाद भी एक संघर्षशील और आत्मनिर्भर दिखाया है। 
भारतीय मुस्लिम परिवार पर आधारित सीरियल 'कुबूल है' भी पाकिस्तान को नहीं भाया और इस सीरियल पर भी वहां पूरी तरह से बैन लगाया गया था। बता दें कि इस सीरियल को भारतीय छोटे पर्दे पर मुस्लिम समाज पर आधारित नई कहानियां शुरू करने का क्रेडिट दिया जाता है। 
फुल मस्ती सीरियल 'मे आई कम इन मैडम' भी पाकिस्तान में बैन था। इस सीरियल की कहानी बड़ी दिलचस्प थी। दरअसल, ऑफिस का एक सीनियर कर्मचारी का बीवी के प्रति कोई लगाव नहीं है और वह अपनी लेडी बॉस पर फिदा है। लेकिन पड़ोसी मुल्क में इसे दिखाने की इजाजत नहीं मिली। बता दें कि इस शो का आखिरी एपीसोड 4 जुलाई 2018 को टेलीकास्ट हुआ था।
आखिर में बात करेंगे स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर और हिट सीरियल ये है मोहब्बतें भी पाकिस्तान में नहीं दिखाया जाता। इस शो में एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह ऐसी महिला की कहानी पर आधारित है जो एक बच्ची के करीब जाने के लिए उसके पिता से शादी कर लेती है। इस शो को भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के दर्शक भी काफी पसंद करते थे। लेकिन अब यह शो वहां बैन है।

1 comment:

  1. How to play on Betway Casino | MrCD
    We have compiled a detailed guide on how to 경상북도 출장안마 play on Betway Casino, and you can get the bonus 1xbet up 진주 출장샵 to $1000. Betway Casino offers a wide selection 수원 출장샵 of casino 남원 출장안마 games

    ReplyDelete

2.0 - Official Teaser [Tamil] | Rajinikanth | Akshay Kumar | A R Rahman ...

2.0 is an upcoming Indian science fiction film written and directed by S. Shankar, co-written by B. Jeyamohan, and produced by Subaskara...