Monday, August 6, 2018

ब्लॉकबस्टर बनते ही 'संजू' ने 'बाहुबली' के घमंड को किया चकनाचूर, 1 महीने बाद बनाया ये रिकॉर्ड

रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। 'संजू' फिल्म ने न केवल भारत में अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं बल्कि इस फिल्म ने रिलीज के एक महीने बाद एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस नए रिकॉर्ड से रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' का कद इतना बढ़ गया है कि उस मुकाम तक पहुंच पाना बाकी फिल्मों के लिए मुश्किल है।
रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई से पहले दिन ही 'बाहुबली 2' फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इसके बाद मानों रिकॉर्ड तोड़ने की झड़ी ही लग गई। कुछ देर पहले ही फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट के मुताबिक 'रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' ने ऑस्ट्रेलिया में कमाई के मामले में प्रभास की 'बाहबुली 2' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके साथ ही यह फिल्म तीसरी हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बन गई है।'
आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में कमाई के मामले में पहले नंबर पर 'पद्मावत', दूसरे नंबर पर 'दंगल' और तीसरे पर 'संजू' है। वहीं चौथे नंबर पर 'बाहुबली 2' और पांचवें नंबर पर 'पीके' फिल्म है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि 'संजू' फिल्म जल्द ही चीन में इतिहास रचेगी। खबरों की मानें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया में छप्परफाड़ कमाई करने के बाद रणबीर कपूर की 'संजू' अब चीन में डंका बजाएगी। फिल्म की अपार सफलता के बाद फॉक्स स्टार स्टूडियोज भी खुश है। जिसके बाद उन्होंने फिल्म से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है।
फिल्म के सुपरहिट होते ही फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने कहा- 'संजू पर चाइनीज डिस्ट्रीब्यूटर्स ने दिलचस्पी जताई है। जहां तक है कि संजू साल के अंत तक चीन में रिलीज हो सकती है। चाइनीज दर्शकों को भावुक फिल्में पसंद आती है। दंगल में बाप और बेटी की कहानी थी जिसे लोगों का खूब प्यार मिला था। इसी वजह से संजू फिल्म पर चीन के कई डिस्ट्रीब्यूटर्स अपनी दिलचस्पी ज्यादा दिखा रहे हैं।'
'संजू' फिल्म से पहले बॉलीवुड की कई फिल्मों को चीन में रिलीज किया जा चुका है जिसमें दंगल, बजरंगी भाईजान, सीक्रेट सुपरस्टार और पैडमैन फिल्में शामिल हैं। इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रणबीर कपूर की 'संजू' फिल्म चीन में कितनी कमाई कर पाती है।
णबीर कपूर और आलिया भट्ट के अफेयर की खबरें लंबे वक्त से सुर्खियों में है। वैसे तो इन दोनों स्टार्स ने खुलकर कभी अपने रिश्ते की सच्चाई नहीं बताई लेकिन इशारों इशारों में ही इतना जरूर बता चुके हैं कि रिश्ता दोस्ती से कहीं ऊपर है। इस बीच शादी को लेकर जब आलिया से एक फैन ने सवाल पूछा तो उन्होंने बेहिचक दिल की बात कह दी।

Cast

  • Ranbir Kapoor as Sanjay "Sanju" Dutt[8]
  • Paresh Rawal as Sunil Dutt, Sanju's father[9]
  • Vicky Kaushal as Kamlesh "Kamli" Kanhaiyalal Kapasi
  • Manisha Koirala as Nargis, Sanju's mother[10][11]
  • Dia Mirza as Manyata Dutt, Sanju's wife
  • Sonam Kapoor as Ruby, Sanju's girlfriend
  • Anushka Sharma as Winnie Dias, a biographer[12]
  • Jim Sarbh as Zubin Mistry, Sanju's drugdealer[13]
  • Karishma Tanna as Pinky[10]
  • Boman Irani as Ruby's father & Dr. Asthana of Munna Bhai MBBS [14]
  • Sayaji Shinde as Bandu Dada
  • Piyush Mishra as D.N. Tripathi
  • Aditi Gautam as Priya Dutt, Sanju's sister[15][16]
  • Ashnoor Kaur as young Priya Dutt[17]
  • Bharat Dabholkar as Sanju's lawyer
  • Ashwin Mushran as an event manager
  • Anjan Srivastav as a minister
  • Prakash Belawadi as a newspaper editor
  • Mahesh Manjrekar as himself (cameo)
  • Tabu as herself (cameo)[18]
  • Arshad Warsi as himself (cameo)
  • Anil Charanjeett as himself (special appearance)[19]
  • Sanjay Dutt as himself (end credits)[20]
  •  
Rajkumar Hirani’s Sanju is bending the box office backwards one day at a time. The Ranbir Kapoor starrer has made a place for itself in the Rs 300 crore club. Sanju has earned Rs 316.64 crore till now. The movie is still holding its own more than two weeks after its release.
The only other two movies that have managed to establish themselves in the coveted Rs 300 crore club thi year are Deepika Padukone’s Padmaavat and Salman Khan’s Race 3. Sanju is currently facing some competition from the recently released movies Soorma and the Marvel movie Ant-Man and the Wasp. However, despite their fresh start at the box office, the two films have failed to gross the kind of awe-inspiring numbers the Sanjay Dutt biopic has.
Sanju has broken quite a few records since the day of its release. From being the highest single-day earner, the highest weekend opener to being the only movie to have churned cash despite having a non-holiday release, Sanju has truly broken some barriers.
Not only commercial success, the film has also managed to impress critics as well. The Indian Express’ film critic Shubhra Gupta had given the film a positive review, appreciating the performances and Hirani’s direction.
 
     

No comments:

Post a Comment

2.0 - Official Teaser [Tamil] | Rajinikanth | Akshay Kumar | A R Rahman ...

2.0 is an upcoming Indian science fiction film written and directed by S. Shankar, co-written by B. Jeyamohan, and produced by Subaskara...